केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अघोषित आय के मामले में आयकर विभाग की ओर से केकड़ी में प्रतिष्ठित मार्बल व्यवसायी के यहां गुरुवार को अलसुबह शुरु की गई कार्रवाई दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। विभिन्न स्थानों से आए आयकर विभाग की टीम के सदस्य व्यवसायी के अजमेर रोड स्थित आवास, होटल, कार्यालय आदि में आवश्यक दस्तावेजों की जांच—पड़ताल कर रहे है। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीमें मार्बल व्यवसायी फर्म के केकड़ी, किशनगढ, जयपुर, सावर, राममालिया समेत प्रदेश में कई अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई कर रही है। सूत्रों के अनुसार कुछ दस्तावेजों को जांच के लिए विभागीय कार्यालय भी ले जाया जा सकता है। व्यवसायी के यहां कितनी अघोषित संपत्ति का पता चला है। इसके बारे में फिलहाल विभाग की ओर से किसी भी तरह की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
अघोषित आय के मामले में आयकर विभाग ने शुरु की मार्बल व्यवसायी के यहां कार्रवाई