केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षाएं गुरुवार से प्रारम्भ हो गई। परीक्षा के बाद बाहर निकले छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे से मिलकर प्रश्न पत्र के बारे में चर्चा की। विद्यार्थियों का कहना था कि अंग्रेजी का पेपर अच्छा रहा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन ने बताया की परीक्षा के दौरान नकल रोकने के व्यापक इन्तजाम किए गए है। केकड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 528, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 88, राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में 240 व पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में 82 अर्थात कुल 938 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए है। इन चारों केन्द्रों पर पहले दिन कुल 11 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जैन के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 3, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 3, राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में 4 एवं पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में 1 विद्यार्थी अनुपस्थित रहा।