केकड़ी। कस्बे में मेजर ध्यानचन्द क्लब केकड़ी के तत्वावधान में पटेल मैदान पर चल रही चार दिवसीय सातवीं राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को प्री-क्वार्टर फाइनल एवं क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। रोमांचक मुकाबलों के बाद उदयपुर व जयपुर एवं शाहजहांपुर व जबलपुर की टीमें सेमीफाइनल में स्थान बनाने में कामयाब रही। क्लब के अरविन्द अग्रवाल ने बताया कि प्रात:कालीन सत्र में खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बापोड़ा भिवानी हरियाणा ने हॉकी अलवर को 1—0, हॉकी जयपुर ने केकड़ी ब्लू को 4—0, शाहजहांपुर ने केकड़ी रेड को ट्राइब्रेकर में 3—2 एवं हॉकी कोटा ने नागपुर को सडनडेथ मुकाबले में 6—5 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
उदयपुर व जयपुर एवं शाहजहांपुर व जबलपुर के मध्य होंगे सेमीफाइनल मुकाबले
