केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) पल्स पोलियो अभियान के तहत शनिवार को सूंपा में जागरुकता रैली निकाली गई। राजकीय माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने रैली के माध्यम से ग्रामीणों को 27 फरवरी से शुरु हो रहे पल्स पोलियो अभियान की जानकारी दी। प्रधानाध्यापक श्याम सुन्दर पारीक ने बताया कि अभियान के दौरान 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए जरुरी है कि अभियान के दौरान एक भी बच्चा दवा से वंचित नहीं रहे। उन्होंने ग्रामीणों को राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग करने एवं बच्चों को बूथ पर लाकर दवा पिलाने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ अध्यापक गोपाल लाल वैष्णव ने बताया कि रैली सदर बाजार, खाती मोहल्ला, मेवाड़ा मोहल्ला, ब्रह्मपुरी, रावला चौक, रैदास मौहल्ला, नयागांव, बंजारा बस्ती होते हुए वापस पाठशाला पहुंच कर सम्पन्न हुई। रैली मे मयूरध्वज सिंह राठौड, भानाराम, किरण शर्मा, एएनएम तनु खींची, जीएनएम जयसिंह, राजबहादुर सिंह, सत्यनारायण, कन्हैया लाल, शंकरलाल, चंचल पुरोहित, अराधना पिंगोलिया, प्रियंका कुमावत आदि ने सहयोग किया। एएनएम तनु खींची ने आभार जताया।