Thursday, January 16, 2025
Home क्राइम न्यूज एक साल बाद हत्थे चढ़े चार आरोपी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

एक साल बाद हत्थे चढ़े चार आरोपी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर जिले की सावर थाना पुलिस ने शराब के ठेके से नकदी व शराब चोरी के एक साल पुराने मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है। हैड कान्स्टेबल किशनलाल जाट ने बताया कि एक साल पहले अज्ञात चोरों ने कस्बे के पण्डेर रोड पर सांसी बस्ती के पास स्थित शराब की दुकान का ताला तोड़ा और अन्दर घुसकर दुकान में सो रहे सेल्समैन को बधंक लिया। इसके बाद बदमाशों ने दुकान के गल्ले में रखी लाखों की नगदी चुरा ली तथा अंग्रेजी शराब की पेटियां चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया। लेकिन वारदात का खुलासा नहीं हो सका।

सावर पुलिस के हत्थे चढ़े शराब की दुकान में चोरी करने के आरोपी।

जाट ने बताया कि जिले की बांदर सिन्दरी थाना पुलिस को चोरी के किसी अन्य मामले की पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त चोरी के मामले में सीकर जिले के पुलिस थाना नीमकाथाना क्षेत्र के ग्राम गावडी निवासी चन्द्रपाल सैनी, झुंझुनू जिले के पुलिस थाना उदयपुरवाटी क्षेत्र के ढाणी काटलीपुरा निवासी मुकेशकुमार सैनी उर्फ गांधी, सीकर जिले के पुलिस थाना नीमकाथाना क्षेत्र के ग्राम नयाबांस निवासी अनिल उर्फ पांग्या मीणा व जयपुर ग्रामीण जिले के पुलिस थाना क्षेत्र जोबनेर क्षेत्र के ग्राम भैसावा निवासी लालाराम जाट की संलिप्तता है। बान्दर सिंदरी पुलिस की सूचना पर पुलिस ने चारों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के जरिए अजमेर जेल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

खिलाड़ियों ने तीरंदाजी में आजमाए हाथ, टारगेट पर लगाए सटीक निशाने

केकड़ी, 20 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्री लाल...