Wednesday, January 15, 2025
Home विधिक सेवा एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह राठौड़ बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, कड़े मुकाबले में...

एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह राठौड़ बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, कड़े मुकाबले में निकटतम प्रत्याशी को 19 मत से किया पराजित

बार एसोसिएशन केकड़ी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) बार एसोसिएशन केकड़ी के चुनावों में अध्यक्ष पद पर एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह राठौड़ विजयी रहे। महासचिव पद पर एडवोकेट विशाल राजपुरोहित एवं सामाजिक व कल्याण सचिव पद पर एडवोकेट सुनील कुमार जैन विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद पर राम अवतार मीणा, कोषाध्यक्ष पद पर कुश कुमार बागला, वित्त सचिव पद पर सुरेन्द्र सिंह धन्नावत, पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर विजेन्द्र कुमार पाराशर एवं कार्यकारिणी सदस्य के चार पदों पर गजेन्द्र कुमार पाराशर, वीर ​विक्रम सिंह, राजेश कुमार शर्मा व विष्णु कुमार साहू पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है।

बार एसोसिएशन केकड़ी के नवनिर्वाचित महासचिव विशाल राजपुरोहित।

150 में से 144 ने डाले वोट निर्वाचन अधिकारी चेतन धाभाई एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी सीताराम कुमावत ने बताया कि मतदान के दौरान 150 अधिवक्ताओं में से 144 ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना की गई। अध्यक्ष पद पर भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने सूर्यकान्त दाधीच को 19 मतों से पराजित किया। भूपेन्द्र सिंह राठौड़ को 76, सूर्यकान्त दाधीच को 57 मत मिले एवं गजेन्द्र गर्ग को 9 मत मिले, 2 मत निरस्त हुए। महासचिव पद पर विशाल राजपुरोहित 7 मत से विजयी  रहे। विशाल राजपुरोहित को 55, महेन्द्र कुमार चौधरी को 48 एवं कमलेश कुमार शर्मा को 40 मत प्राप्त हुए, एक मत निरस्त हुआ। सामाजिक एवं कल्याण सचिव के पद पर सुनील कुमार जैन 50 मतों से विजयी रहे। सुनील कुमार जैन को 92, सोनू सैन को 42 एवं पवन कुमार राठी को 9 मत प्राप्त हुए, एक मत निरस्त हुआ।

बार एसोसिएशन केकड़ी के नवनिर्वाचित सामाजिक एवं कल्याण सचिव सुनील कुमार जैन।

मालाओं से लादा परिणाम घोषित होने के साथ ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बार के सदस्यों एवं समर्थकों ने विजेता प्रत्याशियों को मालाओं से लाद दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि उनकी जीत केकड़ी के सभी वकीलों की जीत है। बार का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। सभी के सहयोग से बार को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। वकीलों के हितों के लिए वे सदैव संघर्ष करते रहेंगे।

RELATED ARTICLES