Wednesday, January 22, 2025
Home मनोरंजन ऐसा क्या हुआ कि गुलाबपुरा से हैलीकॉप्टर लेकर केकड़ी आ गया युवक

ऐसा क्या हुआ कि गुलाबपुरा से हैलीकॉप्टर लेकर केकड़ी आ गया युवक

केकड़ी। भीलवाड़ा जिलान्तर्गत गुलाबपुरा निवासी एक दूल्हा हैलीकॉप्टर में सवार होकर दुल्हन लेने केकड़ी पहुंचा। हैलीकॉप्टर में आए दूल्हे को देखने के लिए अजमेर रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए अस्थाई हैलीपेड पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थरोदा (गुलाबपुरा) निवासी शोभालाल मेवाड़ा के पुत्र मनीष की सगाई केकड़ी में हिंगोनिया निवासी कैलाशचन्द मेवाड़ा की पुत्री ममता के साथ हुई थी। सगाई के बाद से ही दूल्हे मनीष की इच्छा थी कि उसकी दुल्हन अपने ससुराल हैलीकॉप्टर में सवार होकर ही आए। इसके लिए हैलीकॉप्टर बुक करवाया गया। जो दूल्हे को लेकर रविवार को सुबह केकड़ी पहुंचा। हैलीकॉप्टर से नीचे उतरने के बाद बैंडबाजों की मधुर स्वर लहरियों के बीच दूल्हे का स्वागत किया गया। दूल्हे को छोडक़र हैलीकॉप्टर वापस रवाना हो गया। बताया जाता है वैवाहिक रस्में समाप्त होने के बाद दुल्हन को लेने हैलीकॉप्टर सोमवार को वापस केकड़ी आएगा।

RELATED ARTICLES