Thursday, January 16, 2025
Home क्राइम न्यूज ऑन द स्पॉट: छह दमकल ने छह घण्टे की कड़ी मशक्कत के...

ऑन द स्पॉट: छह दमकल ने छह घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) यहां बीती रात कृषि उपज मण्डी के सामने स्थित बारदाने के गोदाम में लगी भीषण आग में 30 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान व्यक्त किया गया है। बीती रात लगभग 11 बजे बारदाना व्यापारी मुकेश धूपिया के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। बताया जाता है कि आग की शुरुआत वहां रखे प्लास्टिक व जूट के बारदाने से हुई। दोनों सामान बेहद ज्वलनशील होने के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। केकड़ी, सरवाड़, बिजयनगर, मालपुरा, देवली व टोड़ारायसिंह की कुल छह दमकल ने छह घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रैक्टर चलित पानी के कुल 13 टैंकरों की सहायता से दमकल वाहनों को मौके पर ही रिफिल करने का कार्य किया गया।

केकड़ी में आगजनी की घटना के बाद जल कर खराब हुआ बारदाना।

घटना में गोदाम में रखा बारदाना जलकर पूरी तरह खराब हो गया। वहीं भवन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जाता है कि भवन पूरी तरह असुरक्षित हो चुका है। आगजनी के दौरान वातावरण में जहरीला धुआं फैल गया। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। बुधवार को गोदाम मालिक ने जले हुए सामान को मौके से हटवाया। आग बुझाने के कार्य में केकड़ी के दमकलकर्मी मनीष कुमार, कैलाश चन्द, सुरेन्द्र सिंह व गणेश गुर्जर, सरवाड़ के दमकलकर्मी टीकमचन्द मेघवंशी, तैय्यब अली व आजाद खान, मालपुरा के दमकलकर्मी अकरम, आरिफ व भवानी समेत बिजयनगर, देवली व टोड़ारायसिंह के दमकलकर्मियों ने विशेष सहयोग किया।

केकड़ी में आगजनी की घटना के बाद जल कर खराब हुआ बारदाना।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

बारदाने के गोदाम में भीषण आग, लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान

https://adityanewsnetwork.com/बारदाने-के-गोदाम-में-भीषण/

RELATED ARTICLES