Sunday, February 16, 2025
Home सामाजिक ऑपरेशन करवाने वाले 64 मरीजों को पहनाया नजर का चश्मा

ऑपरेशन करवाने वाले 64 मरीजों को पहनाया नजर का चश्मा

केकड़ी। लायंस क्लब केकड़ी व डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का फोलोअप शिविर रविवार को जयपुर रोड स्थित लॉयन्स भवन में आयोजित किया गया। शिविर में ऑपरेशन करवाने वाले 74 मरीजों में से 64 मरीजों को चश्मे वितरित किए गए। लायंस क्लब केकड़ी के प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि निवर्तमान अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, क्लब के अध्यक्ष एस एन न्याति, कोषाध्यक्ष जगदीश फतेहपुरिया, सह कोषाध्यक्ष विनय पांड्या ने रोगियों को चश्मे पहनाने में सहयोग किया। सचिव निरंजन चौधरी ने बताया कि शेष रहे मरीज लायंस भवन आकर चश्मा प्राप्त कर सकते है।

RELATED ARTICLES