केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) भाजपा के शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी के अजमेर रोड स्थित निवास स्थान पर गुरुवार रात्रि को फाग उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक संजय अग्रवाल, ऋषभ मित्तल, बुद्धि प्रकाश दाधीच, पुरुषोत्तम शर्मा सहित कई अन्य कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया। इस मौके पर राधा कृष्ण का भव्य दरबार सजाया गया तथा फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में गीता देवी राठी, महावीर प्रसाद राठी, पवन राठी, केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़, भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, छीतरमल न्याति, अनिल राठी, पीयूष राठी, धर्मी चंद न्याति, कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच, राधेश्याम गोपलान, ईना राठी, आनंदीराम सोमानी, अमित गर्ग आदि ने दीप प्रज्जवलित किया तथा गायक कलाकारों का दुपट्टा पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया। पंडित पुरुषोत्तम शर्मा ने गणेश वंदना की। इसके बाद प्रसिद्ध भजन गायक संजय अग्रवाल ने मेरा श्याम बड़ा रंगीला…, ऋषभ मित्तल ने जो राम को लाए है, हम उनको लाएंगे…, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है…, होलिया में उड़े रे गुलाल…, नैणा नीचां करले श्याम ने रिझावे ली कईं…, अनमोल सिंहल ने मणिहारी का भेष बनाया…, कभी राम बनके कभी श्याम बनके, चले आना प्रभुजी चले आना… समेत कई मधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का मन मोह लिया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर अनेक जने मौजूद रहे।