केकड़ी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने कहा कि कस्बे में शांति व कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। वे रविवार को केकड़ी शहर थाना पुलिस में आयोजित सीएलजी व शांति समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। बैठक में थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय सहित अन्य ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में मोहम्मद सईद नकवी, हेमन्त जैन, दिनेश मेवाड़ा, सतीश मालू, किशन गोपाल परेवा, अब्दुल सलाम गौरी, नौरतमल तेली, गोपीचन्द चौधरी, दिनेश चतुर्वेदी, सलीम मेवाती सहित अन्य ने सुझाव दिए।
आपसी सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी
