Wednesday, January 22, 2025
Home धर्म एवं संस्कृति कहां जाओगे बांके बिहारी, होली होगी तुम्हारी हमारी...

कहां जाओगे बांके बिहारी, होली होगी तुम्हारी हमारी…

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कल्याणेश्वर महिला मण्डल के तत्वावधान में सोमवार को पुरानी केकड़ी स्थित प्राचीन चारभुजा मंदिर में फाग उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने एक से बढक़र एक गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत कमला शर्मा ने गणपति वंदना से की। फाग महोत्सव में चन्द्रकांता सैनी, कमला शर्मा, विजय लक्ष्मी, कैलाशी देवी, गजेन्द्रा शर्मा, गीता कुमावत, राजकुमारी पाराशर, सीमा व्यास, भावना समेत अन्य महिलाओं ने फाग गीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सरोबार कर दिया। कीर्तन के दौरान भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियों पर महिलाओं ने नृत्य कर भगवान को रिझाया। फाग महोत्सव के दौरान इत्र व फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम में मधु दाधीच, शिवदायिनी, शकुन्तला सागर, सुनिता वैष्णव एवं अन्य महिलाओं ने सहयोग किया। इस मौके पर चारभुजा नाथ की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया। कीर्तन के बाद महाआरती की गई व श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद वितरण में रघुवीर सैनी, मनमोहन उपाध्याय, राजेन्द्र पाराशर, संजय वैष्णव आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES