Thursday, January 16, 2025
Home राजनीति कांग्रेस नेता शैलेन्द्र सिंह शक्तावत एवं राजेन्द्र भट्ट को मिली अहम जिम्मेदारी

कांग्रेस नेता शैलेन्द्र सिंह शक्तावत एवं राजेन्द्र भट्ट को मिली अहम जिम्मेदारी

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) राजकीय मॉडल ​नर्सिंग संस्थान एवं सेन्टर फॉर एक्सीलेंस फॉर मिडवाइफरी, केकड़ी के भवन व परि​सम्पत्तियों के निर्माण व रखरखाव एवं संस्थान के संचालन के लिए राज्य सरकार के चिकित्सा विभाग ने संचालन मण्डल का गठन किया है। ​गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व केबिनेट मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा की अनुशंषा पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव नरेन्द्र कुमार बंसल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अजमेर जिला कलक्टर, चिकित्सा विभाग के संयुक्त शासन सचिव या उप शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के निदेशक एवं राजस्थान नर्सिंग काउंसिल जयपुर के पदेन अध्यक्ष व राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र भट्ट, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत व अजमेर कोषाधिकारी को मनोनीत सदस्य एवं राजस्थान नर्सिंग काउंसिल जयपुर के रजिस्ट्रार को सदस्य सचिव बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर, ढाई महीने पहले की थी वारदात

केकड़ी, 20 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़...