Monday, January 20, 2025
Home शासन प्रशासन कानूनी अधिकारों की दी जानकारी

कानूनी अधिकारों की दी जानकारी

केकड़ी। तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से केकड़ी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान मोबाइल वैन ने कोहड़ा, पारा, गुलगांव, मेवदा, चौसला कॉलोनी, उगांई, भरांई, खवास, कादेड़ा आदि गांवों में पम्पलेट आदि के माध्यम से धुम्रपान, बालश्रम, जीवन जीने का अधिकार, नि:शुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, शोषण के विरूद्ध अधिकार, कोरोना से बचाव के उपाय, प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम समेत विभिन्न कानूनों की जानकारियां दी तथा आमजन को जागरुक किया।

RELATED ARTICLES