Site icon Aditya News Network – Kekri News

कार्यकर्ताओं की एकजुटता से विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिलेगा बहुमत

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राज्य सरकार के पूर्व मुख्य उप सचेतक मदन सिंह राठौड़ सोमवार को अल्प प्रवास पर केकड़ी पहुंचे। यहां पंचायत समिति स्थित प्रधान कक्ष में भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, जिला देहात महामंत्री रायचंद बागड़ी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलराज मेहरचंदानी, शहर महामंत्री विजयवर्गीय रामबाबू सागरिया व गणेश चौकी कादेड़ा महामंत्री कन्हैयालाल विजयवर्गीय ने राजस्थानी परंपरा से साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मदन सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार पूर्ण रूप से विफल है तथा राज्य की आम जनता तथा हर वर्ग असंतुष्ट व नाराज हैं। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार द्वारा पेश किया गया बजट घोर निराशाजनक तथा थोथी व झूठी घोषणाओं का पुलिंदा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बहुमत से सरकार बनने वाली हैं। अतः सभी कार्यकर्ताओं को अभी से एकजुट होकर संगठन में काम करते हुए आमजन की समस्यायों को समय समय पर उठाना चाहिए।

Exit mobile version