केकड़ी, 29 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गुरुवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जागरुकता शिविर एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्या डॉ. राजुल मेड़तवाल ने बताया कि ’बच्चे और शिक्षा’, ’पोषण भी पढाई भी’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम की अगुआई डॉ. रश्मि अग्रवाल (कार्यक्रम समन्वयक) ने की। विशेषज्ञ डॉ. स्वाति शर्मा एवं डॉ. निर्मला शर्मा ने पोषण का महत्व बताते हुए किशोरावस्था में पोषण पूर्ण करने के उपाय बताए। कार्यक्रम मे विद्यालय की लगभग 400 छात्राओं ने भाग लिया तथा विषय पर अपने अपने संशय को दूर किया। कार्यक्रम डॉ. राजेश मीणा, संतोष विजय, आभा चूडावत, आदित्य उदयवाल अदि ने सहयोग किया।