केकड़ी। यहां श्याम चौरासी मण्डल भट्टा कॉलोनी के तत्वावधान में शनिवार रात्रि को श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में राजू सैनी एण्ड पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई। गायक कलाकारों ने आओ आओ सांवरिया बेगा आओ…, खाटू श्याम के दरबार मची रे होली… समेत अनेक भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान आकर्षक श्याम दरबार सजाया गया। कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं पर पुष्प व इत्र की वर्षा की। भजनों की प्रस्तुति के दौरान श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर नृत्य किया। महाआरती के बाद छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में अमृत शर्मा, दावल सिंह गौड़, रामसिंह नरूका, पंकज शर्मा, मनोज मेघवंशी, रामबाबू मेवाड़ा, मनोज जाखड़, प्रवीण सैन, राकेश पांचाल समेत अन्य ने सहयोग किया।