केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) अजमेर जिले के सावर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले लापता हुई किशोरी व किशोर के शव कुंड में तैरते हुए मिले है। कुंंड में शव तैरने की सूचना मिलते ही कस्बे में हडकंप मच गया। मौके पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 अप्रेल को नाबालिग किशोरी अपने घर से गायब हो गई थी। परिजन ने तलाश की तो पता चला कि गांव का ही एक किशोर भी गायब है। बुधवार को सावर में कुंड गेट के समीप स्थित कुंड में ग्रामीणों को एक दूसरे से बंधे लड़का व लड़की के शव तैरते नजर आए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त करने का प्रयास किया। दोनों की पहचान लापता किशोर व किशोरी के रूप में हुई।
सावर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले का पता चलते ही पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ भी सावर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को कुंड से बाहर निकालने की कार्रवाई शुरु की, लेकिन परिजन ने समय पर कार्रवाई नहीं करने एवं हत्या की आशंका जताते हुए विरोध शुरु कर दिया तथा शवों को कुंड से बाहर नहीं निकालने दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाईश के बाद परिजन शवों को बाहर निकालने के लिए राजी हो गए। इसके बाद दोनों शवों को बाहर निकाल कर केकड़ी के लिए रवाना किया गया। पुलिस के अनुसार मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपे जाएंगे।
क्या है मामला सावर थाना इलाके में रहने वाली किशोरी ने गत 4 अप्रेल को सुबह 3 बजे अपने पिता को मोबाइल पर मैसेज किया तथा उसके बाद घर छोड़ कर चली गई। सुबह 5 बजे जब परिजन सोकर उठे तो किशोरी अपने कमरे से गायब मिली। प्राप्त जानकरी के अनुसार परिवार के सदस्य अलग कमरे में सो रहे थे तथा किशोरी अलग कमरे में सो रही थी। किशोरी ने जिस मोबाइल से मैसेज किया वह भी बंद मिला। परिजन ने किशोरी की तलाश शुरु की तो पता चला कि एक लड़का भी गायब है। किशोरी ने पिता के मोबाइल पर मैसेज किया था कि पापा मैं आप को बहुत याद करुंगी। मैं आप को हमेशा के लिए छोडकर जा रही हूं। आप उस के घरवालों को कुछ मत कहना। मैसेज के अंत में उसने LOVE U Papa लिखा और फोन बंद कर दिया। परिजन को लड़के व किशोरी के हाथ से लिखा हुआ एक पत्र भी बिस्तर में मिला था। इसके बाद सावर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरु की थी। तलाशी अभियान परवान चढ़ता उससे पहले ही लापता किशोर व किशोरी के शव कुंड में तैरते हुए मिल गए।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
घर छोड़ कर जाने से पहले नाबालिग किशोरी ने पिता को किया मैसेज, ‘मैं आपको बहुत याद करूंगी, लव यू पापा…’ https://adityanewsnetwork.com/घर-छोड़-कर-जाने-से-पहले-नाब/