Thursday, July 31, 2025
Homeक्राइम न्यूजकुख्यात गैंगस्टर की केकड़ी में गिरफ्तारी का मामला, दिल्ली पुलिस ने दी...

कुख्यात गैंगस्टर की केकड़ी में गिरफ्तारी का मामला, दिल्ली पुलिस ने दी कई चौंकाने वाली जानकारियां

केकड़ी, 20 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी दीपक टीनू को अजमेर जिले के केकड़ी इलाके में बघेरा के माइनिंग क्षेत्र से गिरफ्तार करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने कई चौंकाने वाली जानकारियां दी है। दिल्ली स्पेशल पुलिस सेल के सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि एक व दो अक्टूबर की रात को दीपक टीनू मानसा पुलिस पंजाब की कस्टडी से भाग गया था। दीपक टीनू लॉरेन्स विश्नोई, काला जठेडी, सम्पत नेहरा गैंग का बड़ा एक्टिव मेम्बर है और सिद्धू मूसेवाला की हत्या की योजना बनाने एवं हथियार उपलब्ध करवाने में दीपक टीनू का काफी एक्टिव रोल था।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला एवं गैंगस्टर दीपक टीनू (फाइल फोटो)

कई राज्यों में की तलाश दीपक टीनू की फरारी का पता चलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीमों ने जांच पड़ताल शुरु की तथा अठारह दिन अलग—अलग राज्यों में रेड कर फरार आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया। स्पेशल टीमों ने इस संबंध में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तथा नेपाल बॉर्डर पर भी काफी तलाशी की। इसी के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीमों ने बिहार, उत्तर प्रदेश समेत समीपवर्ती राज्यों व पूर्ववर्ती राज्यों पर फोकस किया। पुलिस ने यहां मिले इनपुट्स को डवलप करते हुए तकनीकी व मानवीय आधार पर ग्राउंड वर्क किया। इसी आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने बुधवार को केकड़ी अजमेर राजस्थान से दीपक टीनू को गिरफ्तार कर लिया।

बार-बार बदली छिपने की जगह दिल्ली पुलिस के अनुसार स्पेशल टीम को सूचना मिली कि राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर आनन्दपाल जिस एरिया से आता था तथा जहां एक टाइम उसका स्ट्रॉग होल्ड रहा था। वहां भी इनकी गैंग ने दीपक टीनू को छिपने की जगह उपलब्ध करवाई है। दीपक टीनू को छिपने की जगह मुहैया करवाने में यूरोप से गैंग संचालित कर रहे जैक एवं अजरबैजान से गैंग संचालित कर रहे रोहित गोदारा ने मुख्य भूमिका निभाई है। रोहित गोदारा सम्पत नेहरा का एवं जैक अनमोल विश्नोई का मुख्य सहयोगी है। पुलिस ने गिरफ्तारी के समय दीपक टीनू के पास 5 हैण्ड ग्रेनेड एवं अच्छी क्वालिटी के दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद किए है। प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है कि उसने कई बार छिपने की जगह बदली है।
संबंधित समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का फरार आरोपी केकड़ी इलाके से गिरफ्तार

RELATED ARTICLES