Site icon Aditya News Network – Kekri News

कुल्हाड़ी के वार से युवक की निर्मम हत्या, जंगल में मिला शव

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) समीपवर्ती मेवदाकलां में एकलसिंहा जाने वाले रास्ते पर स्थित जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की गई है। युवक की पहचान मेवदाकलां निवासी देवराज गुर्जर (23) पुत्र घीसालाल गुर्जर के रुप में हुई है। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, केकड़ी शहर थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु की। उपाध्याय के अनुसार जांच के लिए अजमेर से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। एफएसएल टीम के केकड़ी पहुंचने के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया जाएगा। पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा।

मृतक देवराज गुर्जर

मौके पर जमा हुई भीड़ युवक की निर्मम हत्या की खबर मिलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस हत्या के कारणों व हत्यारों का पता लगाने में जुट गई है। वहीं युवक की मौत का पता चलते ही परिजन का रो—रोकर बुरा हाल हो गया। परिजन के अनुसार देवराज बुधवार को दोपहर में लकड़ी काटने जंगल की तरफ गया था। शाम तक वापस घर नहीं लौटा तो परिजन ने युवक की तलाश शुरु की। तलाशी के दौरान युवक का शव एकलसिंहा के स​मीप स्थित जंगलों में मिल गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच—पड़ताल शुरु की।

Exit mobile version