Wednesday, January 22, 2025
Home शासन प्रशासन बिजली बनी बैरन, केकड़ी में तीन घण्टे होगी बिजली कटौती

बिजली बनी बैरन, केकड़ी में तीन घण्टे होगी बिजली कटौती

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में बिजली बैरन बनती जा रही है। विद्युत उत्पादन करने वाली कम्पनी के पास बिजली की उपलब्धता में इतनी कमी आ चुकी है कि केकड़ी जैसे बड़े कस्बे में सुबह—शाम कुल मिलाकर तीन घण्टे बिजली कटौती करने का निर्णय किया जा चुका है। यह निर्णय तुरन्त प्रभाव से लागू भी हो गया है। लोगों का मानना है कि बिजली कटौती के अलावा भी दिन में कई बार अघोषित कटौती की जा रही है। भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली कम्पनियों का यह फैसला जनविरोधी है। अगर इसमे जल्दी ही सुधार नहीं किया गया तो लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि केकड़ी में सुबह दो बार एक—एक घंटा एवं शाम को एक घंटा बिजली कटौती की जाएगी। उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुसार केकड़ी में सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक एवं 8.30 बजे से 9.30 बजे तक तथा शाम को 7 बजे से 8 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। पेयजल वितरण के दौरान होने वाली कटौती पूर्व की भांति यथावत रहेगी।

RELATED ARTICLES

श्रमदान का बताया महत्व

केकड़ी। राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना...