Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी के अभिनव ने किया कमाल, सीएमए की प्रवेश परीक्षा में बने राजस्थान टॉपर

अभिनव सिंघवी (फाइल फोटो)

केकड़ी, 10 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी निवासी अभिनव सिंघवी ने आईसीडब्ल्यूएआई द्वारा आयोजित सीएमए फाउंडेशन की प्रवेश परीक्षा में राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर केकड़ी का नाम रोशन किया है। अभिनव ने सफलता का श्रेय माता—पिता एवं गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि नियमित अध्ययन के बलबूते इतनी बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। उनका मानना रहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए शॉर्टकट अपनाना सही नहीं है। अभिनव के पिता जितेन्द्र सिंघवी एक व्यवसायी है तथा सामाजिक क्षेत्र में खासे सक्रिय है। वे पिछले 20 सालों से श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ केकड़ी के अध्यक्ष है।

Exit mobile version