केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा व भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के निर्देश पर भाजयुमो के अजमेर देहात जिला अध्यक्ष अर्जुन नलिया ने रीट भर्ती परीक्षा में हुई अनियमितता के विरोध व बेरोजगार भत्ते की मांग के लिए चलाए जाने वाले हस्ताक्षर अभियान के तहत जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की है। इसमे केकड़ी निवासी मनोज कुमावत को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र एवं देवव्रत सिंह राठौड़ को नसीराबाद का प्रभारी नियुक्त किया है। इनके अलावा रमेश रावत को ब्यावर, हंसराज चौधरी को मसूदा एवं प्रघुम्न व्यास को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है।
