केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) केकड़ी में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को केकड़ी समेत आसपास के गांवों में कुल 43 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ गणपतराज पुरी ने बताया कि 371 सैंपल की जांच की गई इनमें से 43 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव रिपोर्ट हुए सभी महिला—पुरुषों को होम आइसोलेट करने की कार्रवाई करने के साथ ही इनके सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने की कार्रवाई शुरु की जा रही है।
केकड़ी में कोरोना का महाविस्फोट
RELATED ARTICLES