केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को केकड़ी समेत आसपास के गांवों के कुल 26 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ केकड़ी में पॉजिटिव का आंकड़ा 300 की संख्या को पार कर चुका है। यह सिर्फ 12 दिन में हुआ है। पहला केस 6 जनवरी को डिटेक्ट किया गया था। इसके बाद जिस तेज गति से कोरोन के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है, उसने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट हुए उपरोक्त सभी लोगों को आइसोलेट करने की कार्रवाई करने के साथ ही इनके सम्पर्क में आए लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाए जा रहे है। इसी के साथ पॉजिटिव रोगियों को चिकित्सा विभाग की विशेष टीम द्वारा डोर टू डोर दवाईयां एवं चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा है।