Thursday, January 16, 2025
Home हैल्थ एण्ड लाइफ स्टाइल केकड़ी में कोरोना संक्रमण की गति बरकरार

केकड़ी में कोरोना संक्रमण की गति बरकरार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में कोरोना संक्रमण फैलने की गति बरकरार है। लगातार आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण एक भी इलाका कोरोना से बचा हुआ नहीं है। सोमवार को राजकीय जिला चिकित्सालय की आरटीपीसीआर लैब द्वारा जारी सूची के अनुसार कुल 42 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट हुए सभी लोगों को होम आइसोलेट करने के साथ ही इनके सम्पर्क में आए लोगों के सैम्पल लेकर जांच की जा रही है। इसी के साथ पॉजिटिव रोगियों को चिकित्सा विभाग की विशेष टीम द्वारा डोर टू डोर दवाईयां एवं चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

सिलाई प्रशिक्षण बनेगा जरूरतमंद महिलाओं का आर्थिक संबल

केकड़ी, 20 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुस्लिम एजुकेशनल एंड...

मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह: समापन समारोह में चिकित्सकों ने किया आमजन को जागरूक

केकड़ी, 10 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय...