केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में कोरोना संक्रमण की गति उतार पर है। शनिवार को राजकीय जिला चिकित्सालय की आरटीपीसीआर लैब द्वारा जारी सूची के अनुसार कुल 8 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि इसमे केकड़ी शहर के 5 एवं अन्य गांवों के 3 जने शामिल है।