केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) गुजरात कांग्रेस के प्रभारी, पूर्व केबिनेट मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ़. रघु शर्मा की अनुशंषा पर राज्य सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग ने देवली—नसीराबाद रोड एसएच 26 पर केकड़ी शहर में बाइपास निर्माण के लिए 2632.80 लाख रुपए के टेंडर जारी किए है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा के प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2021—22 के बजट में दस सड़क कार्यों की घोषणा की थी। उक्त घोषणा की अनुपालना में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने ई—टेंडरिंग प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की है। कार्य पूर्ण करने की अवधि 15 माह निर्धारित की गई है।
केकड़ी में देवली—नसीराबाद रोड पर बाइपास निर्माण के लिए टेण्डर प्रक्रिया शुरु

A long drive along the national highway where you can zoom your car. Captured this at noon.