केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) केकड़ी में गुरुवार को होलिका दहन का पर्व परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुभ मुहूर्त में आगरा कोठी, तेलियान मंदिर के समीप तीनबत्ती चौराहा, बोहरा कॉलोनी, देवगांव गेट के बाहर, जयपुर रोड बाबा की कुटिया के सामने, सूरजपोल गेट बाहर, भैरूगेट, देवगांव गेट बाहर, अजमेर रोड, ब्यावर रोड सहित विभिन्न स्थानों पर मंत्रोच्चार के साथ होलिका का दहन हुआ। इस अवसर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने होलिका की पूजा-अर्जना कर सुख-समृद्धि की कामना की। युवाओं ने चंग की थाप पर केशव-माधव के गीत प्रस्तुत किए।