केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में शनिवार को जबरदस्त कोरोना विस्फोट हुआ। यहां कुल 15 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमे केकड़ी के 11, लसाड़िया के 2, चण्डाली का 1 एवं सावर का 1 जना शामिल है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि अजमेर रोड निवासी 32 वर्षीय पुरुष, लाभचन्द मार्केट निवासी 45 वर्षीय पुरुष, लसाड़िया निवासी 11 वर्षीय बालक, लसाड़िया निवासी 29 वर्षीय महिला, चण्डाली निवासी 22 वर्षीय पुरुष, मास्टर कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय महिला, चन्दन नगर निवासी 32 वर्षीय पुरुष, देवली रोड सावर निवासी 20 वर्षीय पुरुष, भट्टा कॉलोनी निवासी 13 वर्षीय बालक, जुवाड़िया निवासी 14 वर्षीय बालक, सब्जी मण्ड़ी निवासी 14 वर्षीय बालक, मियां जी की बावड़ी निवासी 49 वर्षीय पुरुष, तेलियान मंदिर निवासी 15 वर्षीय बालिका, अजमेर रोड निवासी 15 वर्षीय बालिका एवं कल्याण कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय बालिका की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव रिपोर्ट हुए सभी महिला—पुरुषों को होम आइसोलेट करने की कार्रवाई करने के साथ ही इनके सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने की कार्रवाई शुरु की जा रही है।