Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी में बाइकर्स का आतंक

नथ लूट की शिकार महिला छोटीदेवी बैरवा

केकड़ी। यहां ब्यावर रोड पर अलंकार टेन्ट हाउस के गोदाम के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने महिला के नाक से एक तोले सोने की नथ झपट ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार छाबडिय़ा निवासी छोटीदेवी बैरवा पत्नी देवीलाल बैरवा प्रान्हेड़ा में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेकर सोमवार शाम को बाइक पर अपने रिश्तेदार छीतरमल बैरवा घीसीदेवी बैरवा के साथ केकड़ी रही थी। अलंकार टेन्ट हाउस के गोदाम के पास बाइक पर रहे तीन युवकों ने महिला के नाक पर झपट्टा मारकर सोने की नथ छीन ली। वह कुछ समझती इससे पहले ही बाइक सवार वहां से रफूचक्कर हो गए। घटना की सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों की तलाश के लिए प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी लगवाई तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लेकिन बदमाशों की पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।

Exit mobile version