Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर ​रविवार को

केकड़ी। परशुराम कर्मचारी संघ केकड़ी के तत्वावधान में रविवार को दण्ड का रास्ता स्थित सिखवाल छात्रावास में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। संघ के सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर का उद्धघाटन उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार राहुल पारीक, नायब तहसीलदार कार्तिकेय लाटा आदि के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। रक्तदान शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है। शिविर की तैयारियों को लेकर शनिवार को परशुराम कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान तैयारियों के संबंध में चर्चा कर जिम्मेदारियों का वितरण किया गया। बैठक में अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, संरक्षक कैलाश गौड़ एवं रामलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष योगेश आचार्य, राजेंद्र पाराशर, नरेश व्यास, रक्तदान प्रभारी दिनेश चोटिया, रमेश शर्मा समेत संघ के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version