केकड़ी. नीरज जैन ‘लोढ़ा’ (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को पेश किए गए बजट पर भाजपा व कांग्रेस नेताओं ने मिली-जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा के नेताओं ने जहां बजट को विकास करने वाला बताते हुए सराहना की है वहीं कांग्रेस नेताओं ने इस निराशाजनक बताया है। केकड़ी के प्रमुख नेताओं ने कुछ यों दी अपनी प्रतिक्रिया…
बजट में किसान वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है। यह बजट देश की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बजट साबित होगा। बजट में हर वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है, जिससे आमजन को काफी राहत मिलेगी। बजट आगामी 25 वर्ष के विजन के साथ तैयार होने के कारण बेहद संतुलित है। शत्रुघ्न गौत्तम, पूर्व संसदीय सचिव
बजट विकासोन्मुखी है। वित्तमंत्री ने विकास की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए बजट बनाया है। बजट घोषणाओं से आमजन को राहत मिलेगी। बजट से देश का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा। यह बजट आमजन, किसानों, युवाओं और व्यापारियों का हितैषी साबित होगा। बजट प्रावधानों से आर्थिक सुधारों में तेजी आएगी। राजेन्द्र विनायका, भाजपा नेता
बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी है। किसानों को काफी राहत प्रदान की गई है। इसमे किसानों के हित का पूरा ध्यान रखा गया है। बेरोजगार युवाओं के लिये दूरगामी सोच के साथ विजन तैयार किया गया है। कुल मिलाकर बजट कल्याणकारी है। लोकेश साहू, भाजपा पार्षद
बजट निराशाजनक है। यह बजट नारों और जुमलों का पिटारा है। इस बजट ने सभी तबकों को निराश किया है। अर्थव्यवस्था के किसी भी प्रमुख क्षेत्र के लिए बजट में कोई दिशा और दृष्टि नहीं दिखी। शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, केकड़ी
बजट में छोटे उद्योगों को भी किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है। हर वर्ग के लिए यह बजट निराशा ही लाया है। बजट में गरीबों, किसानों, युवाओं और छोटे कारोबारियों के लिए कुछ भी नहीं है। बेरोजगारों के लिए कुछ भी नहीं किया गया। सबका साथ-सबका विकास का जुमला सुना कर वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है। एडवोकेट हेमंत जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता
पूरे देश को उम्मीद थी कि बजट गरीबों और आम लोगों के लिए राहत लाएगा। मगर महंगाई से प्रभावित करदाताओं के लिए भी बजट में कोई राहत नहीं है। देश की अर्थव्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट हो गई है। मोदी सरकार की अर्थनीति देश के लिए अनर्थनीति साबित हुई है। धनेश जैन, युवा कांग्रेस नेता