Friday, March 14, 2025
Homeदेशकैंडल मार्च निकालकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

कैंडल मार्च निकालकर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

सावर। यहां शनिवार को कस्बे के विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं हैलीकॉप्टर हादसे में मृत अन्य 11 जनों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अखाड़ा बालाजी मंदिर चौक में स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए इकबाल मोहम्मद बिसायती ने हैलीकॉप्टर हादसे को देश के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया। सभा के दौरान समाजसेवी महेन्द्र कुमार साहू ने कैप्टन रावत और सैनिकों की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर दौरान प्रधान साहू, गिरिश बड़गुर्जर, असलम हुसैन, रामलक्ष्मण सेन, किशन पेंटर, सुरेश कुमावत, हर्षित कुमावत सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES