Sunday, February 16, 2025
Home शिक्षा कॉलेज छात्रा बनी एक दिन की प्राचार्य, सीट पर बैठते ही सुना...

कॉलेज छात्रा बनी एक दिन की प्राचार्य, सीट पर बैठते ही सुना दिया ये फरमान

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में अजमेर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में महिला दिवस पर बीए सेकंड ईयर की छात्रा पायल कंवर चौहान को एक दिन का प्रिंसिपल बनाया गया। प्राचार्य मोनू कुमार शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वर्ष भर विभिन्न क्षेत्रों में भाग लेने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया है। प्राचार्य शर्मा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बेटियां को सही अर्थों में सशक्त किया जा सकता है। इसके लिए माता-पिता का सहयोग मिलना भी जरूरी है। दोनों चीजें मिल जाए तो बालिकाएं जीवन में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकती है। व्याख्याता लालचंद साहू ने कहा कि अपनी बेटियों को पंख दे ताकि वे जीवन में ऊंची उड़ान भर सके। बच्चों को अच्छी परवरिश एवं संस्कार देने तथा परिवार की सुख समृद्धि में महिलाओं का अहम योगदान होता है। महिलाओं और बालिकाओं को कौशल विकास के माध्यम से आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना बहुत जरूरी है। शंकरलाल मेघवंशी ने गरीब बस्तियों में निर्धन व निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने पर जोर दिया। पायल कंवर चौहान पुत्री सूरत सिंह चौहान ने प्राचार्य पदभार ग्रहण कर महाविद्यालय के ​विभिन्न कार्यों का संचालन किया। इस मौके पर पायल कंवर चौहान ने बताया कि वह एक दिन के लिए प्राचार्य बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही है। चौहान ने सभी शिक्षकों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के निर्देश दिए। इस मौके पर महाविद्यालय के अनिल कुमार वर्मा, सोनू चौधरी, केदार जाट, आशीष लक्षकार, सीपी शर्मा, दुर्गा लाल कुमावत समेत महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES