Site icon Aditya News Network – Kekri News

कॉलेज ने की कॉलेज की मदद

केकड़ी। निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर की ओर से राजकीय महाविद्यालय सावर को एक अलमारी भेंट की गई है। निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर के निदेशक एस.एन. न्याती ने बताया कि नोडल प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकडी के पीयूष कुमार गुप्ता ने सावर महाविद्यालय के लिए एक अलमारी का सहयोग करने का आग्रह किया था। गुप्ता के आग्रह पर निर्मला कोठारी कॉलेज के अध्यक्ष अभिषेक कोठारी, सचिव अवनीश न्याती, कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी एवं निदेशक एस एन न्याती ने मंगलवार को 11 हजार रुपए की लागत की एक अलमारी क्रय कर राजकीय महाविद्यालय सावर की प्राचार्या डॉ. निशा माथुर, व्याख्याता डॉ. काजल साधवानी को भेंट कर दी।

Exit mobile version