Site icon Aditya News Network – Kekri News

कोई झुला रहा है पलना, कोई ले रहा है आशीष… आज सजकर बैठे है, स्वयं द्वारकाधीश…

केकड़ीः कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अजमेरी गेट स्थित कटारिया विश्रामशाला में सजाया गया खाटू श्याम का आकर्षक दरबार।

केकड़ी, 19 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार को नगर में विभिन्न कार्यक्रमों की धूम रही। इस अवसर पर नगर के सभी प्रमुख मंदिरों में भजन-कीर्तन हुए तथा आकर्षक झांकियां सजाई गई। मंदिर परिसर विद्युत झालरों से की गई आकर्षक साज-सज्जा से जगमगा उठे। शाम पडऩे के साथ ही लोगों ने मन्दिरों में जाकर झांकियों के दर्शन किए। इस दौरान देवगांव गेट से लेकर अजमेरी गेट तीन बत्ती चौराहे तक महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी मन्दिरों के आस-पास पुलिस बल तैनात किया गया।

यहां सजाई गई झांकियां नगर के बालाजी मंदिर, लक्ष्मी नाथ मंदिर, निर्मलेश्वर महादेव मंदिर, दाधीच बगीची, पाबूजी महाराज मंदिर, तेलियान मंदिर, खटीकान मंदिर, चारभुजा मंदिर, गणेश मंदिर, बोहरा कॉलोनी स्थित महादेव मन्दिर, गीता मार्ग स्थित गीता भवन परिसर, भैरूंगेट स्थित पापड़ा भैरव मंदिर, जुवाडिय़ा मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भगवान कृष्ण के जीवन प्रसंग से सम्बन्धित जीवन्त झांकियां सजाई गई। इसी प्रकार अजमेरी गेट स्थित कटारिया विश्रामशाला में खाटू श्याम का आकर्षक दरबार सजाया गया।

Exit mobile version