Sunday, February 16, 2025
Home शासन प्रशासन कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरु

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरु

केकड़ी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने तैयारियां शुरु कर दी है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने गुरुवार को ट्रोमा यूनिट में तैयार किए गए आईसीयू का जायजा लिया। इस दौरान आईसीयू ​यूनिट में लगे 7 वेंटिलेटर का ट्रायल लिया गया। ट्रायल में सभी वेंटिलेटर पूर्ण रूप से सही पाए गए। उन्होंने बताया कि पेडियाट्रिक आईसीयू के लिए इसी यूनिट में अलग से चार बब्बल बेड वेंटीलेटर सहित तैयार किए गए है।

इसी प्रकार चिकित्सालय में कुल 7 बेड वेंटीलेटर सहित व 4 बेड बब्बल वेंटीलेटर सहित दूसरा वार्ड भी इसी ट्रोमा यूनिट में तैयार किया जा रहा है। जिससे आने वाले समय मे कोरोना संक्रमित मरीजों को काफी राहत मिलेगी और उनका समुचित इलाज हो सकेगा। साथ ही चिकित्सालय में 40 बेड का कोविड आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया जा रहा है। जिसमे ऑक्सीजन की उपलब्धता होगी। चिकित्सालय में कोविड को लेकर चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को भी कार्य का आवंटन कर दिया गया है। डॉ. पुरी ने बताया कि संस्थान में उपलब्ध 82 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी आगामी तीन दिन में चेक कर बेड पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES