केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर मंगलवार रात पुलिस ने गश्त कर दुकानें बंद कराई। इस दौरान पुलिस को कई जगहों पर व्यापारियों से सख्त लहजे में भी बात करनी पड़ी। तब जाकर दुकानदार इधर-उधर हुए। दरअसल गाइडलाइन की पालना को लेकर मंगलवार दोपहर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें उपखंड मजिस्ट्रेट व इंसीडेंट कमांडर ने रात के वक्त बाजार 8 बजे तक बंद किए जाने के निर्देश जारी किए थे। इसकी पालना में पुलिसकर्मी कस्बे के विभिन्न इलाकों में पहुंचे। यहां खुली हुई दुकानें देखकर पुलिस ने दुकानदारों को डांट लगाई तथा चालान की चेतावनी दी। पुलिस की कवायद शुरु होते ही दुकानदारों ने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार दुकानें रात 8 बजे तक ही खुल सकती है। इसके बाद खोले जाने पर सीज तथा चालान की कार्रवाई की जा सकती है।