केकड़ी, 11 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिला कलक्टर अंशदीप के निर्देशानुसार उपखण्ड केकड़ी में 13 मई को मेगा वेक्सीनेशन केम्प आयोजित किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी केकड़ी विकास पंचोली ने बताया कि 12 से 14 एवं 15 से 17 वर्ष के जो बच्चे कोविड टीकाकरण से अभी भी वंचित है, उनके लिए 13 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय विद्यालय एवं निजी विद्यालयों में विशेष कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैम्पों मे ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी केकड़ी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी केकड़ी की टीमें टीकाकरण का कार्य करेगी। वैक्सीनेशन का कार्य सुबह 8 बजे से शुरु होगा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी राधेश्याम कुमावत ने बताया कि विद्यालयों में अवकाश होने के कारण सभी विद्यालयों में अधिकाधिक टीकाकरण कराने के लिए अध्यापकों को प्रभारी नियुक्त किया गया है। ये अध्यापक फोन अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से अभिभावकों को कैम्प की जानकारी देंगे तथा वंचित रहे बालक—बालिकाओं को कोविड—19 का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। इन कैम्पों में 12 से 14 वर्ष एवं 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को प्रथम डोज व द्वितीय डोज लगाई जाएगी।