Wednesday, January 22, 2025
Home राजनीति कोविड सहायकों का छलका दर्द, रघु शर्मा को सुनाई व्यथा

कोविड सहायकों का छलका दर्द, रघु शर्मा को सुनाई व्यथा

केकड़ी। राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत कोविड सहायकों ने गुजरात कांग्रेस प्रभारी, राज्य के पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा को ज्ञापन सौंप कर बकाया वेतन दिलवाने की मांग की है। राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सुवालका ने शर्मा कोकोविड सहायकों की व्यथा बताते हुए कहा कि कोविड-19 का संक्रमण रोकने एवं शहरी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरुक करने के लिए प्रदेश सरकार ने कोविड सहायकों की नियुक्ति की है। कोरोनाकाल में कोविड सहायकों ने घरघर जाकर सर्वे किया तथा गंभीर रोगियों को घर पर ही उपचार प्रदान किया। इसी के साथ कोविड सहायकों ने वैक्सीनेशन कार्य में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। कोविड सहायकों की बेहतरीन सेवाओं से राजस्थान ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मामले में पूरे देश में अग्रणी भूमिका निभाई है। इसके बावजूद उन्हें नियुक्ति तिथि 8 जून 2021 से अब तक वेतन के रूप में एक रुपए का भी भुगतान नहीं किया गया है। वेतन नहीं मिलने के कारण कोविड सहायकों के समक्ष जीवन यापन का संकट पैदा हो गया है। इस संबंध में पहले भी कई बार ज्ञापन दिए जा चुके है। परन्तु किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की गई। कोविड सहायकों की पीड़ा सुनने के बाद शर्मा ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। सैनी ने बताया कि कोविड सहायकों के भुगतान की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। आगामी 5 दिनों में सभी कोविड सहायकों के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। इस मौके पर इमरान, सुरेश, महेन्द्र रेगर, पुखराज, प्रशांत, सलोनी, ममता, गायत्री, निधि, अताउर्ररहमान, घीसालाल, राजूलाल, तारिक, मनीष, नीरज, रोहित, रूपचन्द, प्रदीप, संदीप, बसन्ती, गुलफसा, रवि, शुभम, लोकेन्द्र, राकेश जेतवाल समेत समेत अनेक कोविड सहायक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

सौ गांवों में पहुंचा निधि समर्पण रामरथ, एकत्रित किए नौ लाख रुपए

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां ब्यावर रोड स्थित प्राचीन...