Wednesday, January 22, 2025
Home क्राइम न्यूज कोहरे ने छीनी परिवार की खुशियां, हादसे के बाद हाइवे पर मची...

कोहरे ने छीनी परिवार की खुशियां, हादसे के बाद हाइवे पर मची चीख—पुकार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) प्रदेश में इन दिनों कोहरे व धुंध का कहर छाया हुआ है। शुक्रवार सुबह कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में एक प्रौढ़ की मौत हो गई। वहीं हादसे में छह अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद अजमेर—कोटा स्टेट हाइवे पर चीख—पुकार मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से मध्यप्रदेश का निवासी बंजारा परिवार पिछले 20 सालों से जोधपुर में रहकर मेहनत—मजदूरी का कार्य कर रहा था। परिवार में हुई गमी में शामिल होने के लिए ​परिवार के सदस्य एक क्रुजर जीप में सवार होकर मध्यप्रदेश जा रहे थे।

कोहड़ा के समीप हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन।

शुक्रवार सुबह अजमेर—कोटा स्टेट हाइवे पर कोहड़ा के समीप कोहरे के कारण क्रुजर जीप व सामने से आ रहे मार्बल से भरे ट्रेलर में जोरदार भिड़न्त हो गई। हादसे में सरमालिया जिला श्योपुर मध्यप्रदेश हाल जोधपुर निवासी हरिया बंजारा उम्र 60 वर्ष की मौत हो गई। वहीं लूणी जिला जोधुपर निवासी क्रुजर जीप चालक सुरेश प्रजापत, सरमालिया जिला श्योपुर मध्यप्रदेश हाल जोधपुर निवासी शंकरलाल बंजारा, सोनाराम बंजारा, सुशीला बंजारा, कमला बंजारा व अनिल बंजारा आदि घायल हो गए।

हादसे में घायल युवक का उपचार करते चिकित्साकर्मी।

हादसे के बाद एम्बुलेंस 108 की सहायता से घायलों को राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। सूचना मिलने पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी भी अस्पताल पहुंच गए। जहां उनके निर्देशन में चिकित्सकों की टीम ने घायलों का उपचार किया। सूचना पर केकड़ी सदर थाना पुलिस के एएसआई प्रभुलाल मय पुलिस जाप्ता अस्पताल पहुंचे और घायलों का उपचार करवाया तथा मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। हादसे में एक छोटे बच्चे के सिर में भी चोटें आई। वहीं क्रुजर जीप में सवार दूसरे 3—4 बच्चों को खरोंच तक नहीं आई।

हादसे में घायल छोटे बच्चे की सारसंभाल करते दूसरे बच्चे।

RELATED ARTICLES

दीपावली स्नेह मिलन समारोह में खिले स्नेह के फूल

केकड़ी, 26 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पटेल आदर्श विद्या...