केकड़ी। नेहरू युवा केंद्र अजमेर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यहां केकड़ी पंचायत समिति स्थित सभा भवन में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में केकड़ी के आसपास के सक्रिय ग्रामीण युवा मंडलों के 50 युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में युवाओं को गांव को स्वच्छ व हरा भरा बनाने के लिए किए जा सकने वाले प्रयासों का प्रशिक्षण दिया गया। पंचायत समिति सदस्य संदीप पाठक मुख्य अतिथि एवं पार्षद नवल दाधीच विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने की। महिला एवं बाल विकास विभाग के अश्वनी दवे व ऋषि शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोर्डिनेटर महेन्द्र सिंह एवं एडवोकेट कमलेश शर्मा ने वार्ताकार की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि ने युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान श्रेष्ठ युवा मण्डलों को खेल सामग्री के किट प्रदान किए गए। आभार लेखाकार शंकर सिंह रावत ने जताया। नेहरु युवा केन्द्र के ब्लॉक कोर्डिनेटर गोविन्द शर्मा व नेराज गुर्जर ने विशेष सहयोग किया। संचालन एडवोकेट लेन्सी झंवर ने किया।