Saturday, January 24, 2026
Homeक्राइम न्यूजखनन विभाग की सक्रियता से अवैध खननकर्ताओं में मचा हडकम्प

खनन विभाग की सक्रियता से अवैध खननकर्ताओं में मचा हडकम्प

केकड़ी, 17 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खान विभाग की टीम ने अवैध खनन के मामले में एक डम्पर व एक ट्रेलर को जब्त किया है। खान विभाग के एएमई मनोज तंवर ने बताया कि सोमवार रात्रि को टीम ने चेकिंग के दौरान बघेरा में चिनाई पत्थर का परिवहन करते हुए एक डम्पर जब्त किया है। इसी प्रकार मंगलवार को केकड़ी में कार्रवाई करते हुए क्रेशर डस्ट से भरा ट्रेलर जब्त किया गया है। दोनों वाहनों को जब्त कर केकड़ी सदर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। तंवर ने बताया कि दोनों वाहनों पर जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES