Wednesday, February 12, 2025
Home शासन प्रशासन खबर का असर: चलो... किसी ने तो सुनी, कोई तो जागा

खबर का असर: चलो… किसी ने तो सुनी, कोई तो जागा

केकड़ी, 18 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर मार्ग पर फोरलेन निर्माण में बरती जा रही लापरवाही आमजन के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। लोग हादसों में घायल हो रहे है। इतना सब कुछ होने के बावजूद संबंधित विभाग इसकी सुध नहीं ले रहा। आदित्य न्यूज नेटवर्क पर 17 मई को ‘जिम्मेदारों की चुप्पी के कारण ‘एक्सीडेंटल जोन’ बनता जा रहा है केकड़ी का यह इलाका…!’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए नगर पालिका प्रशासन ने पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढों में मिट्टी भरवा कर सड़क मार्ग को समतल कराने का कार्य करवाया है। नगर पालिका केकड़ी के अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि यह सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन आती है। ऐसे में यहां नगर पालिका किसी तरह की दखलंदाजी नहीं कर सकती है। लेकिन आमजन की समस्या को देखते हुए मुख्य सड़क पर पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़क को गि​ट्टी व मिट्टी डालकर समतल बनाने का कार्य किया गया है। ताकि असंतुलित मार्ग पर किसी तरह का हादसा नहीं हो। इस संबंध में क्षेत्रवासियों का कहना रहा कि सड़क निर्माण कार्य भी जरुरी है, लेकिन ठेकेदार को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। सड़क निर्माण के समय यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। पालिका ने जवाबदेही नहीं होने के बावजूद जिम्मेदारी समझी है। इसी प्रकार संबंधित विभाग को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सही तरीके से कार्य कराना चाहिए।

सम्बंधित समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

सड़क की साइड़े खोद कर भूल गया ठेकेदार, मौन बैठे है जिम्मेदार…!

https://adityanewsnetwork.com/सड़क-की-साइड़े-खोद-कर-भूल-ग/

जिम्मेदारों की चुप्पी के कारण ‘एक्सीडेंटल जोन’ बनता जा रहा है केकड़ी का यह इलाका…!

https://adityanewsnetwork.com/जिम्मेदारों-की-चुप्पी-के/

RELATED ARTICLES