Saturday, January 18, 2025
Home राजनीति खबर का असर: हादसे के बाद चेता पालिका प्रशासन

खबर का असर: हादसे के बाद चेता पालिका प्रशासन

केकड़ी। पालिका प्रशासन ने शनिवार को जयपुरअजमेर बाइपास पर डेंजर जोन बनते जा रहे कनेक्टिंग मार्गों पर स्पीड ब्रेकर लगवाने का कार्य करवाया। शुक्रवार को पानी की टंकी के पास हुए हादसे में युवक की मौत के बाद आदित्य न्यूज् नेटवर्क नेडेंजर जोन बनते जा रहे है जयपुरअजमेर बाइपास के प्रमुख चौराहेउप शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले को प्रमुखता से उठाया था। शनिवार को जैन समाज के लोगों ने राजपुरा रोड स्थित आदिनाथ वाटिका में 5 दिसम्बर से आयोजित पंचकल्याण महोत्सव के दौरान संभावित हादसों के बारे में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू को अवगत कराते हुए सभी मार्गों पर स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की।

केकड़ी में जयपुर—अजमेर बाइपास के प्रमुख चौराहों पर लगाए गए स्पीड ब्रेकर का निरीक्षण करते पालिका अध्यक्ष साहू एवं युवा नेता जैन।

समाचार प्रकाशित होने एवं जैन समाज द्वारा बने दबाव के बाद पालिका अध्यक्ष साहू के निर्देश पर सहायक अभियंता घासीलाल मौके पर पहुंचे और जयपुरअजमेर बाइपास पर पानी की टंकी के पास, सापण्दा रोड चौराहे के पास राजपुरा रोड चौराहे के पास स्पीड ब्रेकर लगवाने का कार्य करवाया। स्पीड ब्रेकर लगाने के दौरान पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू युवा नेता धनेश जैन भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जैन की मांग पर साहू ने सड़क मार्ग के दोनों तरफ उगे बबूल भी जल्दी ही हटवाने के लिए आश्वस्त किया है।

RELATED ARTICLES