Monday, January 20, 2025
Home क्राइम न्यूज खाकी पर हमला: आरोपियों की तलाश में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन,...

खाकी पर हमला: आरोपियों की तलाश में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, कई स्थानों पर दी दबिश

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में सावर थाना पुलिस ने नौ नामजद सहित 2—3 अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कई जगह दबिश दी तथा 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम को सावर थानाधिकारी आशुतोष पाण्डेय को सूचना मिली कि अवैध बजरी परिवहन, राजकार्य में बाधा पहुंचाने एवं पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में वांछित मुलजिम राजवीर गुर्जर, मनोज गुर्जर, दुर्गालाल गुर्जर, हीरालाल गुर्जर व सांवरा गुर्जर अपने साथियों के साथ बाजटा गांव में नदी की पुलिया के पास बैठे है। सरकारी वाहन से जाने पर आरोपियों के भागने का अंदेशा है। सूचना पर थाना प्रभारी आशुतोष पाण्डेय, कान्स्टेबल मनोज, मुकेश व तेजमल निजी वाहन से मौके की तरफ रवाना हो गए। आवश्यक सहयोग के लिए सहायक उप निरीक्षक हनुमान लाल के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैयार रखा गया। शाम को लगभग 7 बजे ज्योंहि पुलिस दल निजी वाहन से पुलिया के समीप पहुंचा, वहां पर राजवीर गुर्जर व मनोज गुर्जर बैठे हुए नजर आ गए। निजी वाहन में बावर्दी पुलिसकर्मियों को देखते ही वे नदी के अन्दर की तरफ जाने लगे।

हमले में घायल सावर थाना प्रभारी आशुतोष पाण्डेय।

आज सबक सिखाना है पुलिस ने पीछा किया तो नदी के किनारे एक लोडर मशीन, एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली, चार मोटरसाइकिल व एक कार नजर आई। जिनके पास 5—6 व्यक्ति बैठे हुए थे। पुलिस को आता देख राजवीर गुर्जर ट्रैक्टर एवं मनोज गुर्जर लोडर मशीन चला कर भागने लगा। पुलिस द्वारा रोकने पर मनोज गुर्जर ने लोडर से पुलिस के वाहन को क्षातिग्रस्त कर दिया। दोनों आरोपियों ने वाहन भगाते हुए बंटी, रामावतार, कर्मवीर, अशोक, सांवरलाल व दुर्गालाल को आवाज देते हुए कहा कि आज पुलिसकर्मियों को सबक सिखाना है। पुलिस दल ने निजी कार से ट्रैक्टर व लोडर का पीछा शुरु किया तो मोटरसाइकिल पर उक्त अन्य आरोपियों ने पुलिस दल का पीछा शुरु कर दिया। राजवीर व मनोज वाहनों को लेकर टोंक जिलान्तर्गत देवली थाना क्षेत्र के ग्राम रामथला अपने घर पहुंच गए। जहां उपरोक्त आरोपियों के अलावा कई महिला—पुरुष खड़े थे। थानाप्रभारी ने समझाईश करने का प्रयास करते हुए कहा कि राजवीर गुर्जर, मनोज गुर्जर, दुर्गालाल गुर्जर, हीरालाल गुर्जर व सांवरा गुर्जर पुराने प्रकरण में मुल्जिम है, जिनसे अनुसंधान किया जाना शेष है। इसीलिए वे इन्हें ले जाने आए है। पुलिसकर्मियों के इतना कहते ही वहां खड़े आरोपी आवेश में आ गए तथा कार में तोड़फोड़ करते हुए पुलिस दल के साथ मारपीट शुरु कर दी।

हमले में घायल पुलिसकर्मी।

लाठी सरियों का किया प्रयोग हमलावरों ने लाठी, सरिया व लोहे के पाइप आ​दि से पुलिस दल पर जानलेवा हमला किया जिससे थानाधिकारी आशुतोष पाण्डेय के मुंह, नाक व सिर, कान्स्टेबल मनोज के पीठ, हाथ व कान के पीछे एवं कान्स्टेबल मुुकेश के पीठ में चोटें आई। हमले के दौरान आरोपियों ने कान्स्टेबल मुकेश के साथ गाली गलौच भी की तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। घटना के दौरान पुलिसकर्मी बमुश्किल वहां से जान बचाकर भाग सके। निजी वाहन के चालक कान्स्टेबल तेजमल ने पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ को घटना के बारे में अवगत कराया। पुलिसकर्मियों पर हमले की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक एवं सावर थाना पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा और घायल पुलिसकर्मियों को सावर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उपचार एवं मेडिकल मुआयना किया गया। सावर थाना पुलिस ने थाना प्रभारी आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट पर राजवीर गुर्जर, मनोज गुर्जर, दुर्गालाल गुर्जर, हीरालाल गुर्जर, सांवरा गुर्जर, बंटी, रामावतार, कर्मवीर व अशोक के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने, पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने एवं पुलिसकर्मी को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप में भादसं की धारा 143, 147, 332, 353, 427, 341, 307 एवं एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

क्या है मामला वांछित चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार शाम को ग्राम रामथला गई सावर थाना पुलिस पर बेखौफ अपराधियों ने हमला कर दिया। हमले में सावर थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की तथा उनकी वर्दी भी फाड़ दी। इसके अलावा पुलिस द्वारा प्रयुक्त निजी वाहन में भी जमकर तोड़फोड़ की। वारदात की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौड़, केकड़ी शहर थाना अधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय समेत केकड़ी शहर, केकड़ी सदर व देवली थाना पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरु की। बताया जाता है कि पूरी रात चले सर्च ऑपरेशन में कुछ आरोपियों को डिटेन किया गया गया है।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

फिर लहूलुहान हुई खाकी, अनुसंधान करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने किया हमला

https://adityanewsnetwork.com/फिर-लहूलुहान-हुई-खाकी-अनु/

RELATED ARTICLES