केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में सावर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपियों को पुलिस ने रविवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ ने बताया कि वांछित चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार शाम को ग्राम रामथला गए सावर थाना प्रभारी पर बेखौफ अपराधियों ने हमला कर दिया था। हमले में सावर थाना प्रभारी आशुतोष पांडेय, कांस्टेबल मुकेश कुमार एवं कांस्टेबल मनोज कुमार घायल हो गए थे। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के दौरान उनकी वर्दी भी फाड़ दी तथा पुलिस द्वारा प्रयुक्त निजी वाहन में भी जमकर तोड़फोड़ की।
पुलिस ने इस संबंध में नौ नामजद सहित 2—3 अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। जांच के बाद सावर थाना पुलिस ने रामथला निवासी रामअवतार गुर्जर व कर्मवीर गुर्जर एवं मालेड़ा निवासी ब्रह्मा लाल बैरवा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को अजमेर स्थित अवकाशकालीन न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इसी प्रकार पुलिस ने वारदात में शामिल एक किशोर को भी निरुद्ध कर अजमेर स्थित बाल न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। सावर थाना प्रभारी आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि प्रकरण में शेष रहे आरोपियों की तलाशी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। जल्दी ही शेष रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
फिर लहूलुहान हुई खाकी, अनुसंधान करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने किया हमला
https://adityanewsnetwork.com/फिर-लहूलुहान-हुई-खाकी-अनु/
खाकी पर हमला: आरोपियों की तलाश में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, कई स्थानों पर दी दबिश
https://adityanewsnetwork.com/खाकी-पर-हमला-आरोपियों-की-त/
खाकी पर हमला: तीन आरोपी गिरफ्तार, कार व बाइक जब्त