सावर। केकड़ी उपखण्ड क्षेत्र के मेहरूकलां में खाद की कालाबाजारी करने का मामला सामने आने पर किसान आक्रोशित हो गए। कृषि विभाग के अधिकारियों की समझाइश के बाद कथित व्यापारी ने मौके पर मौजूद किसानों को निर्धारित दर पर खाद के कट्टे उपलब्ध करा दिए। इसके बाद मामला शांत हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम मेहरूकलां में ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं कृषि विभाग की ओर से किसानों को यूरिया खाद के कट्टे सरकारी दर पर वितरित किए जा रहे थे। इसी दौरान समिति के पास ही बने एक नोहरे में नोहरे का मालिक यूरिया खाद की कालाबाजारी कर रहा था। किसानों की सूचना पर वहां मौजूद कृषि पर्यवेक्षक हनुमान सिंह राठौड़ ने मंहगी दर पर खाद खरीद कर ले जा रहे किसान को रुकवाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। पूछताछ में किसान ने सच्चाई उगल दी। इसी दौरान नोहरे का मालिक मौके का फायदा उठाकर वहां से रफूचक्कर हो गया। वाकये का पता चलते ही किसानों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। किसानों ने खाद की कालाबाजारी पर रोष प्रकट करते हुए कड़ा आक्रोश जताया। कृषि पर्यवेक्षक राठौड़ की सूचना पर सहायक कृषि निदेशक हेमराज मीणा, सौरभ गर्ग, श्रवण आचार्य सहित विभाग के अन्य अधिकारी मेहरूकलां पहुंच गए और मौके पर मौजूद किसानों से बातचीत की। बाद में कृषि विभाग के अधिकारियों ने गोदाम मालिक धनराज सोनी से संपर्क किया और उसे मौके पर बुलाकर गोदाम का ताला खुलवाया। समझाइश के बाद गोदाम मालिक निर्धारित दर पर खाद के कट्टे वितरित करने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद आक्रोशित किसानों का गुस्सा शांत हो गया।