Site icon Aditya News Network – Kekri News

खान हादसे में श्रमिक की मौत

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी उपखण्ड के जूनियां में शुक्रवार को खान हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई। परिजनों के विरोध के बाद खान मालिक ने श्रमिकों के परिजन को आर्थिक सहायता दी। इसके बाद परिजन शव को अपने गांव ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमाननगर थाना क्षेत्र के लुहारी कला निवासी रामकुमार मीणा पुत्र हरलाल मीणा अजमेर जिले के केकड़ी उपखण्ड के जूनियां में स्थित पीके माइंस में मजदूरी कर रहा था। शुक्रवार दोपहर बाद खान में हुए हादसे में रामकुमार मीणा की मौत हो गई।

खान हादसे में मृत श्रमिक रामकुमार मीणा की फाइल फोटो।

गांव में रामकुमार की मृत्यु की सूचना मिलते ही जहाजपुर पंचायत समिति के उपप्रधान व पूर्व उपसरपंच रामप्रसाद मीणा एवं मृतक के भाई शैतान मीणा ने जहाजपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकुंवार मीणा से फोन पर बात की तथा जूनियां स्थित माइन्स पहुंचे। यहां खान मालिक से मिलकर मृतक की आर्थिक स्थिति के बारे में अवगत करवाया। वहीं मालिक व परिजनों के बीच हुए समझौते के तहत खान मालिक ने 8 लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। जिसके बाद परिजन शव को गांव लुहारी कला लेकर आ गए तथा मृतक का अंतिम संस्कार करवा दिया। उक्त मामले में दोनों ही पक्षों द्वारा पुलिस को सूचना नहीं दी गई तथा शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया गया।

Exit mobile version